LIVE TVखेलडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा

फुटबॉल की खिलाड़ी बालिकाओं को मिला गोल्ड मैडल

’स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व’

 

Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 ।  68 वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुजालपुर जिला शाजापुर में 20 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, रीवा, ग्वालियर जनजाति कार्य संभाग सम्मिलित हुए। जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी की 17 वर्षीय जूनियर बालिका वर्ग की टीम ने पहले मैच में ग्वालियर को 6-0, दूसरा मैच में इंदौर संभाग को 2-0 से एवं नर्मदापुरम संभाग को 2-1, सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन संभाग को 2-0 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

फाइनल मुकाबला जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी और इंदौर संभाग के मध्य खेला गया। जिसमें डिंडौरी की टीम ने 3-0 से फाइनल मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया। डिंडौरी जिले से दल में शामिल छात्रा खिलाड़ी सालिका परस्ते, रश्मि धुर्वे, आराधना मरकाम, गंगोत्री धूमकेती, संतोषी सैयाम खिलाड़ियों ने जनजाति कार्य विभाग की टीम को शानदार जीत दिलाई। सभी खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला फुटबॉल कोच जागेश्वर नंदा के नेतृत्व में जीत दर्ज की।

 

 

 

फुटबॉल की चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय स्पर्धा जम्मू कश्मीर में आगामी अक्टूबर माह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगी। जिले को गौरवान्वित करते हुए उपलब्धि प्राप्त करने पर प्राचार्य यशवंत साहू, डीके श्रीवास्तव, संदीप सोनी, पी डी पटेल, प्रशिक्षक जागेश्वर नंदा, अनिल लोधी, रमा साहू, नवीन खरगाल, परवेज खान, शेरमेर खलखो, डॉली कोरचे, इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाडियों बधाई दिए हैं।

 

 

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button