होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: आकाशीय बिजली का प्रकोप : एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग झुलसे, उपचार जारी

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़ । अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपानी के भंजनटोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं।

प्रतीकात्मक फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गये,  जिसकी जानकारी रणजीत सिंह पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा को फोन में मिली निघौरी से रणजीत सिंह पट्टा चारपानी पहुंच कर तत्काल स्वयं प्राइवेट वाहन से 6 बिहोशी हालत में मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया गया ।

जहां उपचार उपरांत मरीजों को राहत मिली और अभी भी मरीजों का उपचार जारी हैं, आकाशीय बिजली गिरने से घायल तिलकू बाई पति रणजीत पट्टा, मूलचंद पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा,कुमारी भगवनिया पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा, हेमवती बाई पति भजन सिंह पट्टा, ईश्वरीय सिंह पिता गोरेलाल पट्टा,भजन सिंह पिता ईश्वरीय सिंह पट्टा घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।