होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वीं वर्षगांठ  के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजित  : स्वच्छता पखवाड़ा में साफ-सफाई पर दिया व्याख्यान 

akvlive.in

Published

गोरखपुर । जनपद कार्यालय करंजिया के स्थानीय शासकीय महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को  राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके प्राचार्य प्रमोद वास्पे ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में उक्त विषय की गतिविधियों पर  विस्तार से बताते हुए कालेज के छात्र-छात्राओं को इससे शामिल होकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने आगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई के बारे में बताते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने का संदेश दिया।
तत्पश्चात डॉ प्रेम शंकर साहू ने कहा कि सेवा का भाव ह्रदय से आना चाहिए प्रो विक्रम सिंह टेकाम द्वारा इसके इतिहास से परिचित कराते हुए विघार्थियों से कहा कि उनके पास बौद्धिक विकास एवं एवं सेवा भाव को प्रकट करने के लिए  NSS बढ़िया आधार  हैं ।वह सभी इससे जुड़कर  समाज में व्याप्त समस्याओं को सामाजिक लोगों के  साथ मिलकर दूर कर सकते हैं ।
वहीं डॉ राघवेंद्र सिंह दांगी ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को इससे जोड़ने के लिए प्रेरित कर  और उनका पंजीयन किया। गौरतलब हैं कि कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा किया गया इस दौरान प्रो दुर्गा सिंह भवेदी, डॉ के के द्विवेदी , डॉ प्रीती पांडेय,प्रो अनीश मंसूरी के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें