LIVE TVअपराधजबलपुरडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Dindori News: रोजगार सहायक राधेश्याम पर कूटरचित डिप्लोमा से नौकरी हथियाने का आरोप,एसपी से शिकायत कर FIR दर्ज कराने की माँग 

चयनित ग्राम रोजगार सहायक 20 अंक पाने के फिराक में दा ग्लोबल ओपन युर्निवसिटी नागालैण्ड का कूट रचित तरीके से प्रमाण पत्र लगा कर चयन समिति को गुमराह कर के उक्त पद का ग्रहण कर लिया।

डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत चाँदरानी में पदस्थ रोजगार सहायक राधेश्याम के विरूध्द फर्जी,कूट रचित डिप्लोमा के जरिये नोकरी हथियाने का आरोप लगाया है। शिकायत कर्ता ने जिला पंचायत से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी हासिल की है, जिसमें संलग्न डिप्लोमा में ओवर राइटिंग किये जाने की संभावना व्यक्त किया है।
आवेदक रामकिशोर ग्राम चाँदरानी  ने  पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि  वर्ष 2010 में प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों ग्राम रोजगार सहायक कि भर्ती किया गया था, जिसमें राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर का 20 अंक देना तय था।  मेरे द्वारा जिला पंचायत डिण्डौरी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी याही गई थी जिसमें पाया गया है कि चयनित रोजगार सहायक राधेश्याम राजपूत और उसके मामा के लड़का, मनोज कुमार चंदेल के प्रमाण पत्र में नाम और रोल नम्बर के अलावा दोनो सेमेस्टर के प्रमाण पत्र में प्राप्तांक व पूर्णाक एक समान है जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि राधेश्याम राजपूत का प्रमाण पत्र कूटरचित हैं।
चयनित ग्राम रोजगार सहायक 20 अंक पाने के फिराक में दा ग्लोबल ओपन युर्निवसिटी नागालैण्ड का कूट रचित तरीके से प्रमाण पत्र लगा कर चयन समिति को गुमराह कर के उक्त पद का ग्रहण कर लिया।  राधेश्याम राजपूत के डिप्लोक मैं। ROLL.NO.R लिखा है, जबकि या ग्लोबल ओपन युनिवसिटी नागालैण्ड द्वारा जारी अन्य डिप्लोमा में ROLL NUMBER लिखा है व ओवर राईटिंग है जिससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह कूटरचित हैं ,
राधेश्याम व मनोज कुमार का प्रमाण पत्र एक ही सस्था से व एक ही दिनांक को जारी किया गया है परंतु फारनेट अलग-अलग होने से कूटरचित प्रतीत होता है, राधेश्याम के द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं है।
इस संदर्भ में किसी भी प्रकार से न्ययायिक मामला प्रचलित नहीं है भर्ती प्रक्रिया के दौरान युर्निवसिटी के मान्यता के संबंध में  उच्च न्यायलय जबलपुर में रिट पीटीसन 29829/2023 याचिका चल रहा है।
शिकायत कर्ता ने मांग की है कि  राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक के मूल दस्तावेजो का स्वंय अवलोकन करते हुये दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर पद से प्रथक किया जाए एवं अब तक प्राप्त वेतन की वसूली किया जाए।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button