Dindori News : समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डिंडौरी। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग श्री आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागवार कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पिछले सप्ताह 64 आवास पूर्ण हुए हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनमन आवास के तहत द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि के संबंध में जानकारी ली और उन्होंने समस्त सीईओ जनपद को आवास निर्माण कार्य में गति लाने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनमन योजना के तहत एमपीईबी के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि गत सप्ताह 54 घरों में पीएम जनमन के तहत विद्युत आपूर्ति शुरू हुई। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विद्युत आपूर्ति के कार्यां में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। पीएमस्वनिधि एवं पीएम आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत जारी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तीनों चरण में स्वीकृत व लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें विभाग द्वारा बताया गया कि कैंप का आयोजन कर निरंतर लक्ष्यों की प्राप्ति की जा रही है।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने एमडीएम, कल्याणकारी योजना, आईसीडीएस के तहत किए जा रहे राशन वितरण कार्य की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सभी शासकीय वितरण दुकानों में आपूर्ति की जा रही है। अक्टूबर माह के लिए राशन का परिवहन एवं संग्रहण शुरू किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी हॉस्टल, आंगनवाडी, पीडीएस शॉप आदि में आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत भोजन की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गत सप्ताह की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, ओआरएस वितरण की जानकारी विकासखंड के आधार पर की। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की विकासखंड स्तर पर स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध जांच मशीनों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आयुष्मान कार्ड की बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे कैम्पों के स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, डायलिसिस योजना, क्षय रोग, डेंगू, मलेरिया आदि के संबंध में भी जानकारी ली। और तय लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नगर परिषद को नियमित क्षेत्र में फॉगिंग कराने के लिए निर्देशित किया जिससे रोगों के प्रसारित को रोका जा सके।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि आवंटन की स्थिति की समीक्षा की। सभी विभागों को निर्देशित किया कि भूमि आवंटन के मामलों में राजस्व विभाग के साथ कार्य करते हुए विकासात्मक कार्यों की प्रगति को बढ़ाएं और संबंधित लंबित प्रकरणों को त्वरित रूप से निपटाएं जिससे कार्य प्रगति में तेजी आ सके। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने इसके साथ ही ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’ के तहत संचालित गतिविधियां, पेंशन प्रकरण, छात्रवृति वितरण, आहार अनुदान योजना, वन अधिकार पट्टे, बिरसामुंडा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना, खरीफ फसल, उद्यानिकी विभाग के कार्य, बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता, मिलेट मिशन सहित अन्य विभागीय कार्यां की समीक्षा की।