होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : 10 दिवसीय जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा का समापन,सीईओ को सौंपा ज्ञापन

akvlive.in

Published

 

 डिंडौरी ।  जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा का 10 वें सीईओ जनपद पंचायत को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर समापन किया गया।  भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक की पदयात्रा एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल है, जिसका आयोजन एकता परिषद् द्वारा किया गया, 10 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और टिकाऊ अजीविका के माध्यम से विश्व शांति का सन्देश फैलाना है,  11 सितम्बर आचार्य विनोबा भावे जी का जन्मदिन है , जिन्होंने भूदान आन्दोलन के माध्यम से  लाखो हेक्टेयर जमीन प्राप्त कर भूमिहीनों में बाँटने का कार्य किया, इस 10 दिवसीय पदयात्रा में गाँव -गाँव जाकर प्रकृति सरक्षण (जल, जंगल, और जमीन) और संवर्धन से जुड़े मुद्दों के साथ ही गाँव, पंचायत और जनपद के विकास के लिए जरुरी बातो पर चर्चा की गई। इसके साथ ही वंचित समुदाय का सरकारी योजनाओ तक पहुँच हो  इसके लिए सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया ।

इसी समय एकता परिषद् के संस्थापक राजगोपाल कनाडा में विश्व शांति के लिए यात्रा कर रहे है. ब्लॉक समनापुर , डिंडोरी  में पदयात्रा का शुभारम्भ   12 सितम्बर 2024 को आजीविका भवन  से किया गया  था तथा  दिनांक 14/09/2024 को ग्राम लामोठा ग्राम पंचायत फिटारी से  शुरू होकर ग्राम ढाबा, दामी तितराही,मुगदारा,झांकी माल, सिमरधा,कंचनपुर तितराही, माढागौर से समनापुर में पदयात्रा निकाली गई । यात्रा के दौरान आसपास के गाँव के लोगो को आमंत्रित किया गया था , जिसमे सभी को पेसा कानून व् वनाधिकार कानून पर जानकारी दी गयी एवं प्रतियाँ भी बांटी गयी, अपनी समस्याओ को सरकर के समक्ष उजागर करने के लिए सभी ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ताकि सरकार उनकी समस्याओ को जानकर उसको सुलझाने में मददगार साबित हो।

 

 

यात्रा समापन के दिन  माढागौर माल से समनापुर के लिए रवाना हुईं जिसमे आजीविका भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जनपद सी ई ओ सीपी साकेत को ज्ञापन सौपा गया इस दौरान उन्होंने लोगो के साथ  चर्चा भी की, इस मौके पर उन्होंने लोगो को समिति गठन करने की सलाह दी व महत्व समझाया। पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में २० गांव से कुल १२० लोग उपस्थित थे।  सभा में  सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभा तिवारी ने लोगो को पैसा कानून की जानकारी दी।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।