होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

किसानो को समर्थन मूल्य और राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर काॅग्रेस का प्रदर्षन

akvlive.in

Published

डिंडौरी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों के बाद शुक्रवार को जिला कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि किसानो को उचित समर्थन मूल्य मे फसलों के दाम मिले जिसमे सोयाबीन 6000 प्रति किवंटल, किसानों को सोयाबीन मे 40 प्रतिषत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी की जाए इसके अलावा गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपए और धान का 3100 रूपए करने की मांग की गई वही लाड़ली बहनो को 3000 हजार रुपए और आवास योजना की राशि 2 लाख 50 हजार रूपए करने की मांग की गई इसके आलावा लोकसभा मे नेता प्रतिपछ एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यछ राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री रावनीत सिंह बिट्टू द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करने एवं बिवादित बयान राहुल गांधी को आतंकवादी कहने के विरोध मे भाजपा नेता पर कार्यवाई करने की मांग की गई ,

 

साथ ही बताया गया की राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गाँधी देश की सेवा करते हुए शहीद हुए ऐसे नेता को आतंकवादी कहना एवं अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करना गलत है । इससे प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओ को ठेस पहुंची है जिसके विरोध मे भाजपा नेता पर कार्यवाई की जाए

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।