LIVE TVछत्तीसगढडिंडौरीदेशब्रेकिंग न्यूज़मंडेलामध्य प्रदेशराजनीति

किसानो को समर्थन मूल्य और राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर काॅग्रेस का प्रदर्षन

- भाजपा नेताओं के विरूद्ध कार्यवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

डिंडौरी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों के बाद शुक्रवार को जिला कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि किसानो को उचित समर्थन मूल्य मे फसलों के दाम मिले जिसमे सोयाबीन 6000 प्रति किवंटल, किसानों को सोयाबीन मे 40 प्रतिषत की जगह 100 प्रतिशत खरीदी की जाए इसके अलावा गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपए और धान का 3100 रूपए करने की मांग की गई वही लाड़ली बहनो को 3000 हजार रुपए और आवास योजना की राशि 2 लाख 50 हजार रूपए करने की मांग की गई इसके आलावा लोकसभा मे नेता प्रतिपछ एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यछ राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री रावनीत सिंह बिट्टू द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करने एवं बिवादित बयान राहुल गांधी को आतंकवादी कहने के विरोध मे भाजपा नेता पर कार्यवाई करने की मांग की गई ,

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

 

साथ ही बताया गया की राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गाँधी देश की सेवा करते हुए शहीद हुए ऐसे नेता को आतंकवादी कहना एवं अपमानजनक शब्दो का प्रयोग करना गलत है । इससे प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओ को ठेस पहुंची है जिसके विरोध मे भाजपा नेता पर कार्यवाई की जाए

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button