होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : वन समिति अध्यक्षों ने किया धरना का समर्थन, वन अमले पर लगाये अनिमितताओं के आरोप

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी। वन विभाग द्वारा वन ग्रामों में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर सामान्य वन मंडल कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जनपद अध्यक्ष के समर्थन में शुक्रवार को वन समिति अध्यक्ष भी आ गये हैं।वन समिति अध्यक्षों ने वन समिति को आवंटित राशि मे वन अमले द्वारा हेरफेर के आरोप लगाये हैं और इसकी लिखित शिकायत वन मंडल अधिकारी से करते हुये संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।वन समिति अध्यक्ष पंडरीपानी, कांदा टोला और लादरददार ने बतलाया कि निर्माण कार्यों हेतु आवंटित राशि मे से अधिकारियों द्वारा कार्यों में आधी राशि खर्च की जाती है और शेष राशि का बंदरबांट किया जाता है।

अध्यक्षों ने आरोप लगाया है कि इसका विरोध करने पर वन अमले द्वारा वन समिति सदस्यों से अभद्रता की जाती है।गौरतलब है कि वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया और पश्चिम करंजिया में वन समितियों के माध्यम से कराये गये निर्माण कार्यों में अनिमितता बरतने के आरोप लगाते हुये जनपद पंचायत करंजिया के अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने गुरुवार से वन मंडल कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हैं।उन्होंने वन परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व करंजिया व पष्चिम करंजिया के परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा वन सुरक्षा समितियों के अधिकारों का हनन करते हुए निर्माण कार्यो के नाम पर भारी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की है।इसके साथ ही जनपद अध्यक्ष ने रेंज प्रभारी वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया की पदस्थापना पर भी आपत्ति जताते हुये रेंजर के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामले का जिक्र किया है।

 

 

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें