डिंडौरी न्यूज़। देश के नव निर्माण हेतु पीएम के संदेश से पीएम विश्वकर्मा योजना, विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ मनाया गया। पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2023 को भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी और इस योजना का उद्देश्य विश्वकर्माओं को आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के ज्ञान के साथ-साथ अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए ऋण सहायता के साथ कौशल प्रदान करना है ताकि विश्वकर्माओं को सम्मान, सामर्थ्य और समृद्धि मिल सके।
12 सितंबर, 2024 तक, बुनियादी कौशल प्रशिक्षण घटक के तहत, कुल 8,30,678 विश्वकर्माओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया है। और इसी के माध्यम से डिंडोरी जिले मे 691 हितग्राहियों का चयन हुआ था, जिसमें ग्रामीण विकास सेवा समिति डिण्डौरी के द्वारा कुल 450 हितग्राहियों को प्रशिक्षण का लाभ पहुँचा चुका है आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को महाराष्ट्र के वर्धा में एक विशाल कार्यक्रम मनाई गई है, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं।
पूरे भारत में कुल 500 केंद्रों को चुना गया है। ग्रामीण विकास सेवा समिति डिण्डौरी में प्रथम बैच में उत्तीर्ण हुए विश्वकर्मा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिसमें श्री रूद्रेश परस्ते जी (जिला पंचायत अध्यक्ष डिण्डौरी), श्री अवधराज बिलैया (भाजपा जिला अध्यक्ष डिण्डौरी), श्री रवि शंकर (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर), श्री रमेश मरावी (आईटीआई प्रिंशिपल डिण्डौरी एवं पी एम विश्वकर्मा नोडल अधिकारी डिण्डौरी), डी. एस. मरावी (जिला प्रशिक्षण अधिकारी) शामिल हुए। ग्रामीण विकास सेवा समिति से श्री मनोज कुमार लखेरा (निर्देशक), श्रीमति अंजना लखेरा (सचिव), श्री विशाल राठोड (संचालन अधिकारी), श्री प्रवीण कुमार दास (प्रबंधक), श्री थानी सैयाम (लेखाकार), पूरण सिंह, आरती यादव, गंगासागर, शीतल सोनी, ललित पदमाकर एवं गणेश गवले सभी आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) इस मेगा इवेंट में शामिल हुए।