प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनायेगी भाजपा
डिंडौरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार, संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, जिला संगठन प्रभारी गिरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में व भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया के नेतृत्व में जिला डिण्डौरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए जिला टोली में जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी को जिला प्रभारी एवं इनके साथ जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद साहू, दिलीप ताम्रकार एवं जिला मंत्री राजेन्द्र दुबे को नियुक्त किया गया है। इस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनाॅक 17 सितम्बर को विभिन्न सामाजिक संगठनों, ब्लड बैंकों, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के समन्वय से रक्तदान शिविरों का आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा। साथ ही माॅ. नर्मदा तट डेमघाट में प्रातः 08 बजे स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही 18 सिंतम्बर से 24 सितम्बर तक स्कूल एवं अस्पताल, शहीद स्थल में परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य करना है।
19 सितम्बर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान किया जाएगा । 23 सितंबर को आयुष्मान भारत के शुभारंभ के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हमारे भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अग्रणी भूमिका निभानी है। इसके साथ ही 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती के अवसर पर सभी मतदान केन्द्रो मे जयंती के साथ साथ प्रत्येक मतदान केन्द्रो मे 100 सदस्य बनाना है। साथ ही 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक एक पेड़ माॅ के नाम अभियान चलाया जाना है।
दिनाॅक 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम मण्डल स्तर पर आयोजित होगें साथ ही कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने का प्रयास सभी कार्यकर्ताओं को करना है ताकि खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिल सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम अनिवार्य रूप से करना है इसके साथ साथ सदस्यता अभियान भी निरंतर करना है ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान हो सकें।