मेंहदवानी।जिस वक्त देश के कई हिस्सों में हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है उस वक्त मेंहदवानी में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया जा रहा है।जी हां जनपद पंचायत मुख्यालय मेंहदवानी में प्रतिवर्षानुसा इस वर्ष भी हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने गंगा जमुनी तहजीब पेश करते हुए गणेशोत्सव एवं मिलाद-उन-नबी पर्व आपसी भाईचारा के साथ एक साथ मनाया। सोमवार को मुस्लिम भाईयों का त्योहार मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस निकाला गया।
जुलूस में शामिल सभी मुस्लिम भाई बहनों को सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति मेंहदवानी के पदाधिकारियों द्वारा गणेशोत्सव समिति बाजार चौक के पंडाल में मिलाद-उन-नबी की बधाई देते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक स्वल्पाहार कराया गया। मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम कमेटी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी में जाकर वहां भर्ती मरीजों को भोजन कराया गया एवं फल वितरित किया गया।