गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सोमवार को इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व देवदूत मोहम्मद साहब के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व ईद मिलादुन्नबी श्रध्दाभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविवार को सूर्यास्त के बाद मस्जिद में कार्यक्रम का शुभारंभ मीलादे मुस्तफा से किया गया। जिसमें इस दौरान धर्म के जानकार लोगों ने देवदूत की स्तुति के लिए छंद नात पढ़े। तत्पश्चात मस्जिद के इमाम व धर्म के जानकार हाफिज अतीक खान ने अपने मुखार बिंद से पैगंबर साहब के जीवन का विस्तार से परिचय कराते हुए कहा कि यदि आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल होना हैं तो हम सभी को अपने देवदूत के बताएं गए मार्गों पर चलते हुए मजबूती से उनका अनुसरण करना पड़ेगा तभी सफलता प्राप्त हो सकता हैं । उन्होंने आगे बताया कि पदचिन्हों पर चलते हुए ही ईश्वर के कृपापात्र बन सकते हैं और तभी मोक्ष प्राप्ति संभव हैं ।अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आव्हान किया आप अपने जीवन के क्रियाकलापों में देवदूत की बातों का पालन करें।गौरतलब हैं कि इस त्यौहार को लेकर नन्हें मुन्नें खासे उत्साहित रहें सुबह से खराब मौसम और बारिश के दौर के बाद भी इनके उत्साह में कमी नहीं आई बल्कि दुगुने जोश से भरे यह पर्व की परंपराओं का निर्वहन किए। वहीं इस मौके पर सुन्नी पंथ के अनुयायियों ने अपने अपने घरों को बिजली के झालर तथा मोमबत्ती से प्रकाशमान करते हुए जगमगाया और विभिन्न प्रकार के मीठे पकवानों से फातिहा कराया हैं।
भंडारा का आयोजन -मिलादुन्नबी के अवसर पर कस्बा के मस्जिद परिसर में सुबह कुरान पाठ और फातिहा का आयोजन कर सभी के लिए विशेष प्रार्थना का किया गया।इसके बाद सदर तमजीद कुरैशी के नेतृत्व में जुलूसयात्रा का शुभारंभ मस्जिद परिसर से किया गया जो हाइवे से चलते हुए छापरटोला जाने वाले मार्ग से लौटकर बाजार परिसर से होकर भलखोहा मार्ग तक जाने के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचा जहां यात्रा का विधिवत समापन कर भक्तों ने भंडारा प्रसाद वितरण किया गया । करंजिया में हुआ आयोजन -ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर करंजिया जनपद के फारेस्ट कालोनी निवासी शेरु बाबा के निवास स्थान पर मीलादे मुस्तफा,कुरान पाठ सहित भंडारा प्रसाद वितरण सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।