LIVE TVडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

नेशनल लोक अदालत में आपसी सामंजस्य से 699 पक्षकार हुए लाभान्वित, निराकृत प्रकरणों में 8772179 रु का अवार्ड पारित 

-  नेशनल लोक अदालत में मामलो का निराकरण . निराकृत प्रकरणों में राशि 8772179 रूपये का अवार्ड पारित हुआ। प्री लिटिगेशन प्रकरणों की श्रेणी में कुल 120 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 4140195 की राशि प्राप्त हुई 

 

Dindori News:  डिंडौरी न्यूज़।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय डिण्डौरी एवं तहसील न्यायालय शहपुरा में आज 14 सितम्बर 2024 को इस वर्ष की तृतीय ‘नेशनल लोक अंदालत का आयोजन किया गया।

 – सामंजस्यता से हुआ निपटान

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना दावा, चैक अनादरण एवं विभिन्न राजीनामा योग्य आपराधिक व दीवानी प्रकरण आपसी समझौते व सुलह के आधार पर निराकृत हुए, लोक अदालत में बैंकों की ऋण वसूली, विद्युत एवं दूरभाष बिल बकाया एवं नगर पालिका के संपत्ति व जल कर से संबंधित मुकदमा पूर्व प्रकरणों का निराकरण भी उभय पक्षों की सहमति से हुआ। लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर बहुत से दम्पत्तियों के बीच दाम्पत्तिक विवादों का आपसी सुलह के आधार पर समाधान हुआ,जिससे वे साथ में रहने राजी-खुशी अपने घर लौटे।

 – 699 पक्षकार लाभान्वित हुए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री शिव कुमार कौशल ने बताया गया कि, लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण 140, वैवाहिक प्रकरण 02, चेक अनादरण के 16 प्रकरण, लंबित विद्युत के 06 प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों में 26 प्रकरणों का निराकरण, एवं अन्य 21 प्रकरणों निराकृत हुए। इस प्रकार कुल 211 लंबित प्रकरण निराकृत हुए। लोक अदालत के कुल

निराकृत प्रकरणों में राशि 8772179 रूपये का अवार्ड पारित हुआ। प्री लिटिगेशन प्रकरणों की श्रेणी में कुल 120 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 4140195 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार एक सफल लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 699 पक्षकार लाभान्वित हुए। उक्त सफल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी नीना आशापुरे, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अवधेश कुमार गुप्ता, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार दांगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री शिव कुमार कौशल ने माँ सरस्वती की छायाचित्र पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री उत्कर्ष राज सोनी के न्यायालय में दो पारिवारिक मामलों का निपटारा हुआ। एक प्रकरण में पति-पत्नी के मध्य लगभग एक वर्ष से विवाद चल रहा था। आपसी समझाईश के आधार पर दोनों के मध्य राजीनामा संभव हो सकता तथा प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर जीवनभर साथ देने एवं साथ रहने पर सहमति व्यक्त की और राजी खुशी घर चले गये।

 

वहीं एक अन्य प्रकरण में ससुर एवं बहू के मध्य एक वर्ष से चल रहे विवाद का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। उक्त प्रकरण में भी दोनों पक्षों को समझाईश देने पर उनके मध्य विद्यमान विवाद का निपटारा संभव हुआ और बहु ‘अपने ससुर को अपने घर में रखकर उनकी सेवा एवं देखभाल करने के लिये सहमत हुई। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण पर पक्षकारों को पौधों का वितरण किया गया और उन पौधों को रोपण कर उनकी देख-भाल करने हेतु कहा गया।

कार्यक्रम में तृतीय जिला न्यायाधीश श्री कमलेश कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चंदन सिहं चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री उत्कर्षराज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मोहसिना खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रिया डेहरिया, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के कर्मचारीगण, पक्षकारगण, विद्युत विभाग, नगरपालिका विभाग, बैंक आदि के अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं उनमें कार्यरत अन्य सभी शासकीय सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button