Home / जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन हुआ

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन हुआ

  डिंडौरी|  कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरीकलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने ली। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री संतोष शुक्ला, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बैंककर्मी उपस्थित रहे।

 

बैठक में पहले तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने जमापूंजी, एडवांस, सीडी अनुपात सहित अन्य प्रकरणों पर सेक्टर आधारित जानकारी ली। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना, स्वनिधि से समृद्धि योजना, स्वरोजगार कार्यक्रम, आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में विभागीय गतिविधियों और बैंकों के मध्य समन्वित रूप से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने मुद्दों के  निराकरण को त्वरित रूप से करने के लिए योजनागत कार्य करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

RNVLive