होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से करें निराकरण : कलेक्टर हर्ष सिंह

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को सुना और आवेदन पत्रानुसार उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण किया। जनसुनवाई में आज प्राप्त 26 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर श्री हर्ष के निर्देशानुसार समस्त जनपदों के सीईओ एवं तहसीलदार जनसुनवाई के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत सरसी माल से पहुंचे आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि टिकरा टोला में गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। इसी प्रकार से ललती बाई ने आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कुकर्रामठ के अन्तर्गत लीजफिट एवं नाडेप निर्माण कार्य में 2 वर्ष पूर्व अन्य आवेदकों सहित मजदूरी किया गया था, जिसकी कुल मजदूरी राशि सात हजार दो सौ रूपये शेष है।
ललती बाई ने उक्त मजदूरी भुगतान की मांग की है। ग्राम पंचायत गाड़ासरई अंतर्गत ग्राम कुकड़ाटोला से भारिया समाज के आवेदकों ने बताया कि उनके ग्राम का पीएम जनमन के तहत योजना का लाभ देने हेतु चयन नहीं किया गया है, सभी ग्रामीणों ने पीएम जनमन के तहत उनके ग्राम को चिन्हित कर शासन की योजनाओं लाभ दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जनसुनवाई में प्रस्तुत सभी का गंभीरता से त्वरित निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से निराकरण करें।
जनसुनवाई में आज आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजनांतर्गत सहायता राशि पेयजल एवं विद्यतु की सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए, प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करते हुए शेष आवेदनों की समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।