डिंडौरी न्यूज़। करंजिया थाना के गोपालपुर चौकी अंतर्गत वन ग्राम खारीडीह के दुरबारी टोला में सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे बिजली की टूटी हुई तार को जोड़ने के दौरान विद्युत तार के संपर्क में आने पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना गाँव में फ़ैलते ही सन्नाटा छा गया, देर शाम पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक के यहां दूसरे पड़ोसी के घर से बिजली की तार आई थी। दोनों घरों के बीच खेत भी है, सोमवार की दोपहर बिजली की तार टूट कर खेत मे गिर गई थी। जिसको सुधारने और जोड़ने बेटा बेगुराम पिता छत्तर गौंड 28 खेत पहुंचा और करेंट की चपेट में आ गया।जिसको बचाने के चक्कर मे बाप छत्तर पिता बरातू 60 की भी मौके पर मौत हो गई।सूचना पर गोपालपुर चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है।