LIVE TVछत्तीसगढडिंडौरीधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराष्ट्रीय
संभागीय सदस्यता अभियान की बैठक में सम्मिलित हुए भाजपा जिला अध्यक्ष
डिंडौरी न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया एवं जिला सदस्यता प्रभारी श्री जयसिंह मरावी संभागीय बैठक जबलपुर में उपस्थित हुए। संभागीय बैठक में बीजेपी मध्य प्रदेश के सदस्यता प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है और सदस्यता में मध्य प्रदेश सबसे आगे हो इसकी हमें व्यापक रूप से चिंता करते हुए कार्य करना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिले की सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया उन्होंने बताया कि जिले में कई मंडल ऐसे हैं जिसमें नेटवर्क ना होने के कारण सदस्यता करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं जिला महामंत्री एवं सदस्यता प्रभारी जय सिंह मरावी ने जिले की संपूर्ण सदस्यता का वृत रखते हुए बताया कि डिंडोरी जिले में सदस्य का कार्य निरंतर तेजी से चल रहा है और आगे भी यह सदस्यता अभियान का कार्य हम अपने लक्ष्य 1,30000 को प्राप्त कर लेंगे।