डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह के द्वारा आमजनो से रू-बरू होने हेतु थाना गाडासरई प्रांगण में दिनांक 05 सितंबर दिन गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) डिण्डोरी के.के त्रिपाठी, थाना प्रभारी गाड़ासरई निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के साथ साथ इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण, मीडियाबंदु, गणमान्य नागरिक, प्रबुध्दजन, डॉक्टर, शिक्षाविद, व्यापार मण्डल के जनप्रतिनिधि, जन सामान्य व सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि शामील हुये। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग का उद्देश्य नागरिको से सीधा संवाद स्थापित करना, उनके समस्याओं व सुझाव को जानना तथा पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उनका सहयोग प्राप्त करना करना व पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करना था ताकि पुलिस व लोगों के बीच जो दुरिया है उन्हें कम किया जा सके या फिर मिटाया जा सके।

इसके साथ ही आम जनता का पुलिस पर भरोसा होना भी आवश्यक है। जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) डिंडौरी, थाना गाडासरई प्रभारी के द्वारा लोगो से संवाद किया गया, इस अवसर पर आगामी त्यौहार पर्वो को शांतिपूर्वक रूप से मनाने को लेकर भी चर्चा की गई । जिसमें हिन्दु उत्सव समिति के लोगों द्वारा प्रतिवर्षानुसार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को सुझाव दिये गये।
वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि त्यौहार दौरान लाऊड स्पीकर का उपयोग कम आवाज में तथा निश्चित समय तक करने, नदी घाटो में उचित प्रकाश व घाट निर्माण करने, सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों एवं आसपास सीसीटीव्ही कैमरा, उचित प्रकाश व्यवस्था अवश्य करें एवं कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देवें, थाना गाडासरई अंतर्गत अधिकतर बाजार मार्ग किनारे लगने से यातायात व्यवस्था वाधित होने से संबंधी चर्चा कर व्यापारी बंदुओं से दुकान मार्ग को छोडकर लगाने व सामान क्रय करने हेतु आये वाहन चालकों को मार्ग को छोडकर वाहन खडा करने की अपील की गई।
जनसामान्यगण से नाबालिग को वाहन चलाने ना देने, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की गोपनीय जानकारी पुलिस को देने। आमजनों की पुलिस संबंधी समस्या, सुझाव सुनते हुए भरोसा दिलाया गया कि हर परिस्थिति में पुलिस सदैव आपके साथ व सुरक्षा में तत्पर है।