डिंडौरी | सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्राम तितराही की छात्रा सुश्री दीपाली यादव के माता-पिता को उनके घर जाकर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृति पत्र सौंपा। छात्रा दीपाली की विगत दिवस डिंडौरी में सीढी में दब जाने से दुखद मृत्यु हो गई थी। सांसद श्री कुलस्ते ने छात्रा के परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस दौरान सभी ने छात्रा की प्रतिमा पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुदेश परस्ते, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री हेमसिंह राजपूत, जनपद सदस्य श्री जयसिंह सरैया, श्री राहुल पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।







