Home / Dindori News : निष्क्रिय सरपंच संघ को भंग कर नई कार्य कार्यकारणी  गठित करने सरपंचों ने पारित किया प्रस्ताव 

Dindori News : निष्क्रिय सरपंच संघ को भंग कर नई कार्य कार्यकारणी  गठित करने सरपंचों ने पारित किया प्रस्ताव 

डिंडौरी न्यूज़। सोमवार को सरपंच संघ जनपद पंचायत डिण्डौरी जिला डिण्डौरी के तत्वाधान में जनपद पंचायत डिण्डौरी सभागार पर डिण्डौरी जनपद सरपंच ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। सोमवार को सरपंच संघ जनपद पंचायत डिण्डौरी जिला डिण्डौरी के तत्वाधान में जनपद पंचायत डिण्डौरी सभागार पर डिण्डौरी जनपद सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे चर्चा के दौरान संघ को मजबूत करने के लिये व संघ की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिये डिण्डौरी जनपद के सरपंचो के द्वारा निर्णय लिया गया हैं,  डिण्डौरी जनपद पंचायत डिण्डौरी के पीडित सरपंचो के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिला सरपंच संघ डिण्डौरी विगत दो वर्षों से निष्क्रिय पड़ा है जिसके कारण जिले के समस्त सरपंचो को ग्राम पंचायतो मे विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है व पत्राचार कर जिले की सभी 364 पंचायतों के सरपंचो को दो वर्षों से आश्वासन का तम्बूरा सौप कर आश्वस्त किया जाता है।
सरपंच संघ के द्वारा श्री वैभव कृष्ण परस्ते को सरपंच संघ जिला अध्यक्ष चुनने हेतु डिण्डौरी जनपद पंचायत के सभागार में उपस्थित होकर प्रस्तावक श्री रामनरेश धुरैया सरपंच ग्राम पंचायत चटुआ द्वारा सरपंच संघ अध्यक्ष जिला डिण्डौरी के लिये नाम प्रस्तावित किया गया है। जिसके समर्थन में समस्त सरपंचो ने सहमति प्रदान की है एवं डिण्डौरी जनपद सरपंच संघ अध्यक्ष को संशोधित करने हेतु प्रस्तावक श्री राजू बनवासी सरपंच ग्राम पंचायत शाहपुर के द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन भी समस्त सरपंचों के द्वारा किया गया है।
 जिसका निर्णय आगामी बैठक 08/09/2024 को लिया जावेगा। 2. दिनांक 28/08/2024 को आयोजित बैठक में समस्त सरपंचो से सरपंच संघ को मजबूत करने के लिये व संघ को संचालित करने के लिये शुल्क 500/- रूपये की राशि जमा कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था जो कि आज दिनांक 02/09/2024 में उपस्थित समस्त सरपंचो के द्वारा पूरा किया गया है जिसमे डिण्डौरी जनपद पर शुल्क 8500/- रूपये की राशि आज दिनांक 02/09/2024 को एकत्रित की गई है जिसका ब्यौरा व लेखा जोखा सरपंच कौशल नेताम को सौपा गया है एवं शेष राशि दिनांक 08/09/2024 तक समस्त सरपंचो के द्वारा श्री कौशल नेताम की जानकारी में शेष राशि जमा करायी जावेगी। दिनांक 08/09/2024 दिन रविवार को जिला मुख्यालय पर आगामी कार्य योजना के संबंध मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समस्त जनपद पंचायत सरपंचो को उपस्थित होना अनिवार्य है। दिनांक 10/09/2024 को जनपद पंचायत डिण्डौरी में जनपद पंचायत डिण्डौरी के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियो की मनमानी एवं तानाशाही को बन्द करने हेतु सरपंच संघ के द्वारा दिनांक 10/09/2024 के कार्यक्रम की अध्यक्ष सुहागवती मालवे की अध्यक्षता में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर जनपद पंचायत डिंडौरी प्रांगण में किये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया ।
बैठक में उपस्थित रहें सरपंच
 श्री राजेश परस्ते ग्राम पंचायत सारसताल, श्रीमति सरिता ग्राम पंचायत डांडविदयपुर, श्रीमति मनीषा ग्राम पंचायत रूसामाल, श्री नरेन्द्र सिंह सरैया ग्राम पंचायत हिनौता,श्री अमर सिंह ग्राम पंचायत गनेशपुर,श्रीमति सरोजवती ग्राम पंचायत ईमलई, श्री श्रवण सिंह मसराम ग्राम पंचायत नुनखान, श्री रनमत सिंह ग्राम पंचायत स्यपुरा, श्री चमरू सिंह ग्राम पंचायत गनवाही,श्रीमति अनीता बाई ग्राम पंचायत विदयपुर,श्री मानिक लाल ग्राम पंचायत सरहरी,श्रीमति रेशमा मरावी ग्राम पंचायत अझवार, श्रीमति आरती बनवासी ग्राम पंचायत उदरी, श्रीमति सुहागवती मालवे ग्राम पंचायत पलकी, श्री राजू बनावासी ग्राम पंचायत शाहपुर, श्रीमति अमना मालवे ग्राम पंचायत चिचरिंगपुर, श्रीमति सुलोचना ग्राम पंचायत कनईसांगवा, श्रीमति धुनेश्वरी, श्रीमति प्रियंका तैकाम ग्राम पंचायत छिवली, ग्राम पंचायत धनुवासगर,श्री कौशल सिंह नेताम ग्राम पंचायत पाकरबधर्रा, श्री रामनरेश धुरैया ग्राम पंचायत चटुआ समेत अन्य सरपंच मौजूद रहे।
RNVLive

Related Articles