होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नदी पार कर रहें मां एवं पिता के सामने बही 4 माह की दूधमुही बच्ची,03 दिन बाद मिला शव 

akvlive.in

Published

 

अमरपुर/ डिंडोरी । पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाए ग्राम खुदूर पानी निवासी ज्ञान सिंह पिता देवलाल अपनी पत्नी शुक्रिया बाई के साथ अपनी 4 माह की बच्ची सुहाना को लेकर कुकरा नदी पार कर पानी का मौसम ग्राम धनौली अपने खाने के लिए चावल खरीदने 25 अगस्त को गया था पानी का मौसम देख ज्ञान सिंह के बताए अनुसार शाम 4:00 बजे चावल लगभग 5 किलो लेकर वापस आ रहे थे,
उसी वक्त नदी में पानी कम था बारिश हो रही थी मां शुक्रिया की गोद मे 4 माह की बच्ची लिए हुई थी और नदी पार करने लगी कुछ दूरी जाने पर नदी में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने लगा और मां बच्ची को लिए बहने लगी तब ज्ञान सिंह पत्नी का हाथ पकड़ कर खींच लिया परंतु चार माह की बच्ची मां के हाथ से छूट गई और नदी के तेज बहाव में बह गई, जिसकी सूचना पुलिस चौकी अमरपुर में दी गई और 28 अगस्त को मंडला जिले के सरई टोला में बच्ची का क्षत-विक्षत शव नदी किनारे मिला जिसका पंचनामा कर शव परीक्षण कराया गया परिजनों द्वारा नदी किनारे ही दफना दिया गया मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के संतोष धुर्वे पटवारी द्वारा 4-6 का प्रकरण तैयार किया गया स्वीकृति हेतु नायाब तहसीलदार अमरपुर में प्रकरण जमा कर दिया हैं जानकारी अनुसार प्रकरण एसडीएम डिंडोरी को भी अग्रेषित किया जा चुका है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।