Home / 02 सितंबर को होगी झारिया सेवा समिति शहपुरा की कार्यकारणी गठित

02 सितंबर को होगी झारिया सेवा समिति शहपुरा की कार्यकारणी गठित

  शहपुरा/ झारिया सेवा समिति समाज उत्थान की अग्रणी संस्थान है जो समाज के प्रत्येक क्षेत्र , जैसे शिक्षा , सामाजिक समन्वय, ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

शहपुरा/ झारिया सेवा समिति समाज उत्थान की अग्रणी संस्थान है जो समाज के प्रत्येक क्षेत्र , जैसे शिक्षा , सामाजिक समन्वय, सशक्तिकरण का कार्य लगातार कई वर्षो से कर रही है शहपुरा आंचलिक क्षेत्र में प्रायः आधे सैकड़े से अधिक ग्रामों में समाज के लोग निवासरत है इन सभी ग्रामों के वरिष्ठ जनों के सहमति के आधार पर प्रत्येक 3 वर्ष में समाज उत्थान की अग्रणी संस्थान के संचालन हेतु कार्यकारणी का गठन किया जाता जो समाज उत्थान के कार्यों का क्रियान्वन करते है,
 इसमें समाज के सदस्यो को मनोनित किया जाता है ,पूर्व की त्रिवर्षीय कार्यकारणी के कार्यकाल समाप्ति के पश्चात नवीन कार्यकारणी का गठन 2 सितंबर 2024 को होना तय किया गया है कार्यकारणी गठन की प्रक्रिया 11 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें झारिया मेहरा समाज के समस्त स्वजातिय बंधु सादर आमंत्रित है ।
RNVLive