डिंडौरी। सिटी कोतवाली डिंडौरी की कमान निरीक्षक गिरवर सिंह उइके को सौंपा गया है, 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने आदेश जारी कर कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग जामदार का स्थानांतरण करते हुए प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम डिंडौरी में एवं प्रभारी नक्सल सेल गिरवर सिंह उइके को थाना प्रभारी कोतवाली में पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं।








