कबड्डी प्रतियोगिता में फायनल मैच के रोमांचक मुकाबले में गोपालपुर की टीम बनी विजेता
गोरखपुर। करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्रामपंचायत सढ़वाछापर के पोषक गांव कोंदाटोला के प्रायमरी स्कूल के मैदान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के दिन से प्रारंभ कबड्डी प्रतियोगिता का अंतिम मैच गोपालपुर और खतगांव के मध्य खेला गया जिसमें देर रात तक चले मैच में गोपालपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खतगांव की टीम को 3 अंक से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया । आयोजक समिति ने बताया लगभग पांच दिन तक चले इस कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए आसपास व दूरदराज के इलाकें की दर्जनों और भी टीम ने भाग लिया था किंतु कुछ टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को इस प्रतिस्पर्धा में बरकरार रखा उन्हीं में से एक गोपालपुर की टीम हैं जो आज फायनल विजेता बने हैं।।
रोमांचक रहा मुकाबला –
शनिवार को फायनल मैच के खिताबी भिड़ंत के दरमियान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए अंतिम समय तक शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए संघर्ष करते रहे जबकि इस मैच को देखने के लिए मैदान के चारों ओर दर्शकों की भीड़ लगी रही और यह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन कर रहें थे वहीं पर हर दर्शक मैच के रोमांचक क्षणों को आंखों में कैद किए बिना नहीं रह सका इसी कारण मैच के दरमियान खेल का आनंद उठा रहें दर्शकों ने सराहनीय प्रयास के साथ नंबर लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी ओर से पारितोषिक के रूप में नगद राशि देते रहें। बताया गया कि मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला बना रहा पहले हाफ तक यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कौन टीम विजेता बनेगी तभी गोपालपुर के खिलाड़ी ने खतगांव के दो खिलाड़ी को आउट करतें हुए बोनस अंक के साथ तीन अंक ले लिया बस यहीं से मैच की दिशा बदल गई और गोपालपुर ने मजबूत क्षेत्ररक्षण करते हुए विपक्षी टीम को एक एक अंक के लिए तरसा दिया हालांकि खतगांव के खिलाड़ी कमजोर नहीं थें अनुभवी होने के साथ साथ उन्होंने खेल में पूरी ताकत झोंक दी अंततः सफल नहीं हो पाए यघपि जोश से भरे गोपालपुर की टीम ने खिलाड़ियों ने मैच के अंत तक बढ़त बनाएं रखकर प्रथम विजेता बनने का अवसर प्राप्त किया।
किया गया पुरस्कार वितरण –
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेलें गएं फायनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय धुर्वे ने प्रथम विजेता को पांच हजार एवं उपविजेता खतगांव की टीम को ढाई हजार रुपए नगद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया इस दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिक रमेश बंसल मनोज मरावी कैलाश मरावी भूपेंद्र झारिया अशोक धार्या गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।