Home / सीसी टीवी कैमरा तोड़कर लाखों रूपये की सरिया ले उड़े चोर, व्यवसाई ने दर्ज कराई शिकायत 

सीसी टीवी कैमरा तोड़कर लाखों रूपये की सरिया ले उड़े चोर, व्यवसाई ने दर्ज कराई शिकायत 

  गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बीती रात भलखोहा मार्ग पर कस्बा के प्रतिष्ठित व्यवसाई मिथलेश ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बीती रात भलखोहा मार्ग पर कस्बा के प्रतिष्ठित व्यवसाई मिथलेश दुबे के दुकान पर मार्ग किनारे बिक्री के लिए रखें लोहे की 21 क्विंटल छड़ को अज्ञात चोर वाहन में चुराकर फरार हो गए । घटना की जानकारी लगने पर व्यवसाई ने चोरी की संबंध में गाड़ासरई थाना में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराया हैं ।
व्यवसाई श्री दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि भलखोहा जाने वाले मार्ग में गल्ला सीमेंट और लोहा की दूकान है। कल दिनांक 22/08/2024 को शाम 04:30 बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे। दुकान में चौकीदार नही रखा हूं। आज दिनांक 23/08/2024 को सुबह 07:00 बजे दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान के सामने रोड किनारे विक्रय के लिए जो लोहे के छड़ के बंडल रखें थें उनमें से 10mm के 30 बंडल नहीं हैं केवल 3 बंडल बचा हैं। दुकान के बाहर दीवार पर लगें दोनों ओर के सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया हैं।
जबकि दुकान के सामने किनारे में गाड़ी ट्रक के निशान दिख रहे हैं जो कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के सामने ट्रक को खड़ा कर लोहे के छड़ को चुरा ले गए। यघपि सीसीटीवी कैमरा में रात के दृश्य देखने पर एक आदमी कैमरा तोड़ते हुए दिखाई दे रहा हैं एक टोपी लगाए हुए व साल ओढ़े दिख रहा हैं चेहरा स्पष्ट नहीं दिखने से पहचानना मुश्किल हैं। यह घटना दिनांक 22/08/2024 के रात्रि 12:30 बजे की हैं। लोहे के छड़ की कीमत एक लाख दस हजार रुपए आंका गया हैं कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया हैं।
खंगालें जा रहें फुटेज –
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गाड़ासरई थाना की पुलिस ने मौके का बारीकी से मुआयना करने के बाद चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के पहले को दृश्यों को देखा हैं कैमरा में कैद दृश्य के अनुसार रात्रि 12 :24 में एक ट्रक कस्बा के चौराहे से होकर दुकान के पास आकर रुक जाता हैं , कुछ समय बाद 12:30 मिनट पर एक व्यक्ति घूमते हुए आकर वापस चला जाता हैं तत्पश्चात फिर वापस हाथ में डंडा लेकर आता हैं और 12:34 मिनट पर वह कैमरा तोड़ देता है इसके बाद कैमरा काम करना बंद कर देता हैं गौरतलब हैं कि मकान के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसे चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले चालाकी दिखाकर तोड़ा और माल सहित फरार हो गए जबकि उक्त वारदात के बाद पुलिस कस्बा के अन्य स्थानों पर लगें सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के जरिए सुबुत तलाशने में लगा हैं।
कैमरे में कैद हुआ चोर –
गौरतलब हैं कि चालू मार्ग में जिस तरह साहस दिखाते हुए चोरों ने अर्धरात्रि घटना को अंजाम दिया है उसके बाद से आसपास के लोगों के बीच भय का वातावरण बन गया है लोग खुद और अपने सामानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं हालांकि चोरी करने के पूर्व जब चोर कैमरा तोड़ने आया है तो वह कैमरे में कैद हो चुका हैं लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं दिखने से अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई हैं जबकि पुलिस घटना के संबंध में तथ्य और साक्ष्य जुटाने प्रयासरत हैं।
RNVLive

Related Articles