Home / प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान 2.0 के संबंध में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान 2.0 के संबंध में आयोजित हुई प्रेसवार्ता

  डिंडौरी|  प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान 2.0 का आज से शुभारम्भ हुआ। उक्त संबंध में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रट ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी|  प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान 2.0 का आज से शुभारम्भ हुआ। उक्त संबंध में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया कि पीवीटीजी समूह को केंद्रित करती प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान के प्रथम चरण के बाद आज 23 अगस्त से दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। योजना का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाना है, योजना के तहत 9 विभागों की 11 योजनाएं शामिल है। शासन की ऐसी योजनायें जिनमें पीवीटीजी समूह को लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन पर मुख्य रूप से लक्षित कर पीवीटीजी समूह को मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की जा रही है।

 

पीएम जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों में अधोसंरचना विकास पर कार्य किये जा रहे है, जिनमें बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। योजना के दूसरे पहलु के तहत बैगा बसाहटों में व्यक्तिगत विकास के कार्य भी किये जा रहे, जिनमें जनमन आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी मूलभूत अवश्यक्ताओं को पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन महाअभियान 2.0 के तहत 411 ग्रामों को शामिल किया गया है।

जिनके कार्यों को पूरा करने के लिए जनपद स्तर पर सीईओ जनपद पंचायत नोडल नियुक्त किये गए है। प्रत्येक जनपद स्तर पर एक एक मंगल ग्राम बनाया गया है, जिसमें पीएम जनमन महाअभियान 2.0 की मेगा इवेंट शहपुरा के मंगलग्राम अमठेरा में किया जाना प्रस्तावित है। अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने सभी पत्रकारगणों से जनमन महाअभियान 2.0 में सहयोग और सामंजस्य बनाने के लिए कहा, जिससे निचले स्तर तक योजना का लाभ समूह को मिल सके। उक्त प्रेस वार्ता में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

 

 

RNVLive