होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नर्मदा एक्सप्रेसवे का गुणवत्ता हीन निर्माण: बनने से पहले ही जगह- जगह धंस रही नर्मदा एक्सप्रेस वे

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज़। राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 45 E नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से जबलपुर से कबीर चबूतरा तक 2 लाइन सड़क के रूप में बन रही है, जो कि अपनी गुणवत्ता हीन निर्माण के लिए सुर्खियों में है। डिंडोरी से सागरटोला के बीच खरगहना गाँव के पास की सड़क जिसमे डामर कि पहली परत बिछ चुकी है।

कई जगह धंस गयी है जिसमे पेंच भरकर लीपापोती की जा रही है। वहीं बिंझोरी गाँव के पास नई पुलिया के पास भरी गयी मुरुम बह गयी है,जिसे बोरियों में मिट्टी भरकर कटाव को रोका गया है। इसके अलावा पूरी की पूरी सड़क ज़िक ज़ैक बनाई जा रही है जहाँ सड़क सीधी करने की गुंजाइस है ,वहाँ भी सड़क सीधा नहीं किया गया है। इसी प्रकार सड़क अप डाउन है जिसमे ज़र्क बन रहा है।

इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन के माध्यम से भी की जा चुकी है किन्तु कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है, जिससे लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है।

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।