LIVE TVखेलडिंडौरीदेशब्रेकिंग न्यूज़मंडेलामध्य प्रदेशराज्य
Trending

Dindori News : योजनाओं के लक्ष्य एवं विभागीय कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें , कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोडकर नहीं जाएगा : DM हर्ष सिंह

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई समय-सीमा की बैठक

 

डिंडौरी |  कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, डीएफओ (परिवीक्षा) श्री बालासुब्राम्यण्यम, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा करने के लिए सतत निरीक्षण करें, जिसकी रिर्पोटिंग प्रत्येक समय-सीमा बैठक में अधिकारी सुनिश्चित कराएं। अपने कार्यक्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करें। इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने कार्यालयों एवं कार्यालयीन व्यवस्था को ठीक करें।

पीएम जनमन योजना के कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के समीक्षा करते हुए पीएम जनमन योजना के आवासों के प्रचलित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के आवास निर्माण कार्यों को त्वरित रूप से प्राथमिकता के साथ पूरा करें। उन्होंने जनमन योजना के तहत एमपीईबी को बिजली कनेक्शन के लिए, पीएचई को नलजल कनेक्शन के लिए निर्देशित करते हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कहा। जनमन योजना के तहत निर्माण की जा रही सड़कों के लिए पीएमजीएसवाय को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य हेतु वर्क आर्डर जारी करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के लक्ष्य को पूरा करते हुए लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

 

विभागीय कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी से पुस्तक वितरण की जानकारी ली और कहा कि स्कूलों और कार्यालय भवनों की मरम्मत हेतु सूचना भेजें और त्वरित रूप से भवन को दुरूस्त कराएं।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जिले में आयुष्मान भारत कार्ड के प्रगति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र पूरा करे। उन्होंने सीएमएचओ से एम्बुलेंस एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी ली और एम्बुलेंस व्यवस्था नियमित रूप संचालित रखना सुनिश्चित करने कहा है।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने महिला बाल विकास विभाग से आंगनवाडियों द्वारा दिए जाने वाले टेक होम राशन की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में आंगनवाडियों के माध्यम से टीएचआर का वितरण लगातार किया रहा है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कृषि विभाग से मूंग तथा उड़द का उपार्जन एवं बुआई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसल में रोगों की स्थिति पर कृषि विभाग निगरानी बनाए रखें।

 सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर हर्ष सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में अंतिम स्थान प्राप्त हो रहा है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लंबित प्रकरणों पर बेहतर कार्य सुनिश्चित करें।

अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर हर्ष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोडकर नहीं जाएगा। बिना अनुमति के मुख्यालय छोडने की स्थिति मे उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अति आवश्यक समय-सीमा प्रकरणों का जवाब एक दिन में देना सुनिश्चित करें एवं अन्य समय सीमा प्रकरण का जवाब एक सप्ताह में दें। इसके बाद उन्होंने आगामी पर्व जैसे- जन्माष्टमी, राष्ट्रीय खेल दिवस आदि के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button