स्वास्थ्य आंकडों की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, ओआरएस वितरण, टीबी, मलेरिया, जननी एक्सप्रेस, 108 एम्बुलेंस, एएनसी पंजीकरण सहित अन्य स्वास्थ्य आंकडों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक बिन्दु पर स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी प्रस्ताव तैयार करें।
स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर हर्ष सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक निरंतर रूप से आयोजित करें एवं मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि डायरिया या अन्य संक्रमण के मामलों पर बीएमओ त्वरित रूप से संज्ञान लेते उपचार उपलब्ध कराएं और जानकारी प्रशासन को त्वरित साझा करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने निर्देशित किया ऐसी परिस्थितियों में रैपिड रिस्पोंस टीम को अलर्ट रखें जिससे त्वरित इलाज उपलब्ध हो सके। कलेक्टर हर्ष सिंह ने प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य आंकडों को प्रस्तुत करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा ठीक करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ को करंजिया बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।