होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

आकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ो गाय बकरियों की मौत

akvlive.in

Published

 

 

डिंडौरी न्यूज़। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरवन कला में अकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ों गाय -बकरियों की मौक़े पर मौत हो गईं।

 

जानकारी के अनुसार धिरवन कला के किसानो की गाय गाँव के पास ही चर रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी आफत की चपेट में आकर एक ही जगह पर सैकड़ो पशुओं की मौत हो गई है।

 

घटना की जानकारी लगते ही गाँव में मातम पसरा हुआ है, घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई हैं।

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें