भोपाल न्यूज़। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के स्वयं भू मुखिया सरकार के खिलाफ कर्मचारियों को लामबंद करने में जुटे हैं, इन्हें अनियिमिता एवं विभिन्न अपराधों में आरोपित होने के चलते पंचायत सचिव के पद से बर्खास्त किया जा चुका है, गंभीर अपराधों में लिप्त होने के आरोपो के चलते इनके विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई किया गया था।
पूर्व में दिनेश शर्मा के विरूद्ध ईओडब्ल्यू ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था।
पंचायत सचिव से बर्खास्त होने तथा रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं द्वारा द्वारा मान्यता रद्द किया गया है,इसके बावजूद स्वयं को मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घोषित करते हुए कर्मचारियों को बरगला कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा मंदसौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता है, राजनीति दांव चलते हुए स्वयं को पंचायत सचिवों का हितैषी घोषित कर भोपाल में 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन कर सरकार पर दवाब बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस तरह के तैयारियों को लेकर सोशल मीडिया में पोस्टर वायरल किये जा रहे है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत है लेकिन दिनेश शर्मा द्वारा संगठन के नाम का दुरुपयोग करते हुए पत्राचार किया जा रहा है, जिसको लेकर पंचायत राज संचनालय स्तर से रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाए को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई किये जाने उल्लेख किया गया है।