होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मृतकों के घर पहुँचा प्रशासन

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में उल्टी दस्त से अब तक दर्जनों लोगों की असमय मौत हो चुकी हैं, मनोरी,बिजोरी के बाद मेहंदवानी ब्लॉक के सूरजपूरा ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम चार टोला में एक ही परिवार के उल्टी दस्त से तीन लोगों की मौत हो गई थी। ज़ब जिले में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था उसी दौरान एक आदिवासी परिवार में लगातार मौत होने के चलते मातम पसरा हुआ था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद आज डिंडोरी के नवागत कलेक्टर हर्ष सिंह गांव पहुंच कर ग्रामीणों से चर्चा की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया हैं। इस दौरान एसडीएम शहपुरा समेत, स्वास्थ्य एवं पीएचई विभाग का मैदानी अमला मौजूद रहा हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें