होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया एक पेड़ मां के नाम रोपण

akvlive.in

Published

डिंडौरी। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा शाहपुर के द्वारा नर्मदा आश्रम निवास रोड शहपुरा में एक पेड़ मां के नाम पर रोपित कर संगठन ने पर्यावरण संरक्षण  हेतु प्रेरणा दिया  इस मिशन का उद्देश्य सभी नागरिकों को एक पेड़ अपनी मां के नाम आम, बेल ,नारियल,अर्जुन, बिही के पौधे रोपित करके उसे संरक्षित करें साथ ही उस वृक्ष को मां की तरह सेवा कर उसे पोषित करें । संगठन के अध्यक्ष आर एस गुरुदेव ने कहा पेड़ लगाना सरल बात है ।
 उसे संरक्षित कर पोषित करना की बड़ा काम कहलाता है, पौधों को लगाने के साथ साथ उसे सुरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है इसी से हमारा पर्यावरण सुंदर होगा इस कार्यक्रम में डुमरी लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष, प्रकाश अग्रवाल सचिव , संरक्षक शिवकुमार तिवारी, अरविंद मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी,श्याम अग्रवाल, समाजसेवी रामलाल रजक उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें