Home / Dindori News : प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन

Dindori News : प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन

  डिंडौरी । कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है। डिंडौरी में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी । कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है। डिंडौरी में भी डॉक्टरों ने  शासकीय अस्पताल की ओपीडी बंद कर घटना पर विरोध जताया है । डॉक्टर और पूरे स्टाफ ने केंडिल जला कर मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  17 अगस्त की सुबह 6 बजे से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया था, डॉक्टर अजय राज ने बताया आज जिले के सभी शासकीय अस्पताल के डॉक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे,हालाकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन ओपीडी बन्द होने की वजह से मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 – डाॅक्टरों ने तीन घंटे की हड़ताल 
डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित जनपद मुख्यालय में शनिवार को कलकत्ता में हुए जघन्य अपराध के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में पदस्थ बीएमओ सूरज सिंह उद्दे के साथ डाॅक्टर सुशांत श्रीवास्तव तीन घंटे की कलम बंद हड़ताल पर रहें इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहीं जबकि समान्य बीमारी के मरीजों की तीन घंटे की अवधि जांच पड़ताल कर गया ।इस दौरान श्री उद्दे ने कहा कि इस घटना से समूचा जगत दुखी हैं हम लोगों का मन आहत हैं इस बीच उन्होंने अस्पताल परिसर में मृत पवित्र आत्मा की शांति और मोक्ष तथा पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन का धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना दुःख प्रकट किया ।
RNVLive