Home / Dindori News : BJP विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने मंच में CM को सौंपा ज्ञापन, MP फग्गनसिंह ने उठाया रोजगार का मुद्दा

Dindori News : BJP विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने मंच में CM को सौंपा ज्ञापन, MP फग्गनसिंह ने उठाया रोजगार का मुद्दा

  डिंडौरी। रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने शिरकत की, सभा को संबोधित करते हुए फग्गनसिंह कुलस्ते ने ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी। रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने शिरकत की, सभा को संबोधित करते हुए फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि नगर परिषद का स्वयं का भवन नही है, लोगो का पलायन हो रहा है यहाँ रोजगार के लिए उद्योग लगाने की उम्मीद जताई है।

     सभा को सम्बोधित करते हुए Mla ओमप्रकाश धुर्वे

वही शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सीएम की तारीफ करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने कहा कि डिडौरी जिले में बड़ी संख्या में पलायन हो रही हैं, मजदूर काम करने महानगरो की ओर जाते हैं वह तीज त्यौहार में वापस लौटते है।

 

उन्होंने कहा कि बंजर पड़त भूमि को ओधोगिक क्षेत्र घोषित करने की माँग की, उन्होंने कहा कि जिले के बांध सिर्फ मछली पकड़ने के काम आ रहे है, 20 बांधो में नहर नही बनाया गया है, सिचाईं के लिए आदिवासियों को निशुल्क विद्युत प्रदान करने का प्रावधान है लेकिन जब नदी नालों के किनारे विद्युतीकरण नही है तो सिचाईं कैसे होगी।

 

ओमप्रकाश धुर्वे ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम को ज्ञापन सौंप रहा हूँ, आप लोग भी खड़े होकर समर्थन करें, उन्होंने मंच में सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।

 

RNVLive