होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कार्रवाई के डर से अवैध क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर

akvlive.in

Published

 

गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बुधवार को चौराहे के पास सेन क्लीनिक के नाम से क्षेत्र में फर्जी डाक्टरी करने वाला झोलाछाप डॉक्टर खबर प्रकाशित होने पर कार्रवाई के डर से अवैध क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गया हैं। इससे यह साबित हो चुका हैं कि इसके पास न तो डॉक्टरी डिग्री हैं और न विभागीय अनुमति ऐसे में यह केवल आश्रयदाताओं के संरक्षण के बलबूते पर अपनी फर्जी दुकानदारी चला रहा था यघपि अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन स्तर पर इस पर किस प्रकार की कार्रवाई होगी और वह दुबारा यहां डाक्टरी करेगा या नहीं ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें