Home / Dindori News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

Dindori News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

  Dindori News  डिंडौरी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगमन कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाईजरी जारी की है। जबलपुर तरफ से ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Post author name

Published on:

 

Dindori News  डिंडौरीमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगमन कार्यक्रम के संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाईजरी जारी की है। जबलपुर तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली आम जनता के वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था केन्द्रीय विद्यालय ग्राउन्ड पर की गयी है । सिवनी, बालाघाट, मण्डला की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने आने वाली जनता के वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था औरई तिराहा ग्राउन्ड में की गयी है, कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले सभी शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये पार्किंग व्यवस्था आर.टी.ओ. कार्यालय में की गयी है । जो अपने वाहनों को आर.टी.ओ. कार्यालय में व्यवस्थित  पार्क करेंगें, व्ही.आई.पी. पार्किंग की व्यवस्था मेकलसुता कालेज के बगल में की गयी है । कार्यक्रम में पहुंचने वाले पत्रकार बन्धुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था एनव्हीडी(नर्मदा विकास प्राधिकरण) ग्राउन्ड में की गयी है, जो अपने वाहनों को ग्राउन्ड में पार्क करेंगें ।

 

मुडकी रोड में आने-जाने वाली बसो के लिये डीपीएस स्कूल ग्राउन्ड में अस्थाई बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गयी है। उक्त रूट की बस यहीं से संचालित होंगी, जबलपुर रोड से आने-जाने वाली बसो के लिये रितू स्वीट्स एवं भोजनालय के बगल में केन्द्रीय विद्यालय ग्राउन्ड के सामने अस्थाई बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गयी है, उक्त रूट की बसें यहीं से संचालित होंगी, अमरकंटक रोड, समनापुर रोड एवं मण्डला रोड में आने-जाने वाली बसों के लिये मण्डला बस स्टेण्ड में अस्थाई बस स्टेण्ड की व्यवस्था की गयी है, उक्त रूट की बस यहीं से संचालित होंगी।

 

 

 

 

RNVLive