Home / केवलारी के नर्मदा तट स्थित त्यागी आश्रम में 9 दिन गूंजेगा रामनाम, तैयारियां जोरों पर

केवलारी के नर्मदा तट स्थित त्यागी आश्रम में 9 दिन गूंजेगा रामनाम, तैयारियां जोरों पर

Dindori Latest News Today, किसलपुरी डिंडौरी। प्रति वर्ष  की भांति इस वर्ष भी डिंडोरी-मंडला मार्ग पर स्थित किसलपुरी गाँव से केवलारी गाँव ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori Latest News Today, किसलपुरी डिंडौरी। प्रति वर्ष  की भांति इस वर्ष भी डिंडोरी-मंडला मार्ग पर स्थित किसलपुरी गाँव से केवलारी गाँव के नर्मदा तट पर बने त्यागी सेवा आश्रम में 9 दिवसीय अखंड श्री रामनाम कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रीराम नवमी और हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान नर्मदा तट रामनाम के जयकारों से गूंजता रहेगा और संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहेगा।

त्यागी सेवा आश्रम से जुड़े भक्तों के अनुसार इस आयोजन में डिंडोरी सहित आसपास के जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन के दौरान आश्रम परिसर में अखंड रामधुन, संतों का समागम, भंडारा और सेवा कार्य निरंतर चलते रहेंगे। 1 अप्रैल को इस भव्य आयोजन को लेकर आश्रम परिसर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यवस्था, संचालन और सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
त्यागी आश्रम के सेवादारों ने जानकारी दी है कि डिंडोरी जिले के कई ग्रामों से रामधुन गाने वाली मंडलियां इस आयोजन में भाग लेंगी, जिनके ठहरने और प्रसाद आदि की व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई है। आश्रम ने जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।
महान संत बालक दास (त्यागी) महाराज पिछले कई वर्षों से केवलारी गाँव स्थित नर्मदा तट पर तपस्या में लीन हैं। उनके सानिध्य में त्यागी आश्रम में प्रतिदिन कन्या भोजन एवं भंडारे का आयोजन होता है, जो पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से संचालित किया जाता है। संत बालक दास महाराज का जनकल्याण हेतु निरंतर तप और सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
RNVLive

Related Articles