होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News :कलेक्टर ने पटवारी अविनाश कुरसेंगा को किया निलंबित

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी।कलेक्टर विकास मिश्रा ने पटवारी श्री अविनाश कुरसेंगा निलंबित पटवारी ह.नं. 145,148,154 ग्राम कोकोमटा को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लिखित है कि बुधवार को कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता कल्याण पिता सुन्दर सिंह राठौर निवासी ग्राम कोकोमटा द्वारा शिकायत की गई कि श्री अविनाश कुरसेंगा, पटवारी ह.नं. 145,148,154 द्वारा भूमि खसरा नं. 32/1 का अभिलेख सुधार हेतु प्रकरण में पटवारी द्वारा 16 फरवरी को जांच कर प्रतिवेदन आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा उक्त पटवारी द्वारा सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणों तथा न्यायालयीन प्रकरण में प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नही किया जा रहा है।

अतः मप्र सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9 के तहत पटवारी श्री कुरसेंगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालयmf तहसील कार्यालय डिण्डौरी के कानूनगो शाखा में रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। साथ ही आदेश में पटवारी श्री कुरसेंगा के निलंबन अवधि में इनके हल्के का प्रभार पटjवारी श्री अंकित सोनी को सौंपा गया है।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।