LIVE TVअपराधछत्तीसगढडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

करंजिया पुलिस पर मारपीट कर पैसा ऐंठने का आरोप : एसपी से पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार 

- पम्प चोरी मामलें में करंजिया पुलिस द्वारा शारीरिक उत्पीड़न व पैसा वसूलने का आरोप, ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन और चक्काजाम की दी चेतावनी

 

डिंडौरी। करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोन्दर अमलडीहा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर करंजिया पुलिस के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाया हैं। एसपी कार्यालय में की गई शिकायत में उल्लेख है की दिनांक 17/06/2024 को थाना करंजिया थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी रामनंदन सोनोडिया क्र. 187,ड्राईवर संदीप बघेल एवं विकास सूर्या 100 डायल नम्बर गाडी से हमारे घर आये और बोले तुम्हारे लड़कों के ऊपर एक लडकी ने रिपोर्ट की है,चलो थाना कथन लेना है, यह कहकर थाना ले जाकर बोलने लगे तुम पम्प चोरी किये हो,कहकर डण्डा व लात घूंसा से पैर के तलुआ को लाठी डण्डा से बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पत्र के अनुसार पीड़ितों ने थाने गए लड़कों के साथ बहुत ही मारपीट किये जाने व काफी चोट आने का आरोप लगाया है,उन्होंने बताया कि चोट के कारण लड़कों का बाहर इलाज चल रहा है। मारपीट कर बोल रहे थे तुम हमें पैसा दो नहीं तो जेल भेज देंगे,कहकर धमकी दे रहे थे। डर के वजह से हम सभी 4 लोग 25- 25 हजार रुपया दिये हैं। पैसा लेने के बाद हमारे बच्चों को छोड़ दिये और बोल रहे थे। अगर पैसा लेने के बात किसी को बताये तो तुम्हें जेल भेज देंगे। हम डर गये थेज़ आज दिनांक को हम सभी प्रार्थी एवं मार खाने वाले लड़कों और आदिवासी समाज सेवी मिलकर शिकायत करने आये हैं। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने एक सप्ताह के अंदर न्याय किये जाने की माँग की है। कार्रवाई नही होने की स्थिति अखिल गोंडवाना महासभा एवं आदिवासी समाज क्षेत्रवासी मिलकर चक्काजाम एवं उग्र आंदोलन करने की शासन एवं प्रशासन को दी है ।
इस दौरान शिकायतकर्ता बालगिक मरावी पिता धनसिंह,अशोक पिता शंकर सिंह धुर्वे , धरमसिंह धुर्वे पिता शंकरसिंह धुर्वे , टिकाराम परस्ते पिता बारेलाल, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं पीड़ितों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुँचे।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button