होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

महिला आरक्षक अंशिता करपेती ने हासिल की गोल्‍ड,सिल्‍वर और ब्रांज पदक : एसपी ने प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

akvlive.in

Published

डिंडौरी।  26 जून से 29 जून तक   आयोजित 23 वीं पूर्वी जोन अंतर जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का जबलपुर में आयोजन किया गया था,  आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर महिला आरक्षक सुश्री अंशिता करपेती द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद में गोल्ड, वेट लिफ्टिंग में सिल्वर एवं  200 मीटर दौड़ में ब्रांज पदक हासिल कर जिला पुलिस बल डिंडौरी का नाम रोशन कर  गौरवान्वित  किया है।
महिला आरक्षक की उपलब्धियों पर पुलिस अधीक्षक  श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा महिला आरक्षक की इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।