– परिक्रमा वासियों के लिए संचालित आयुष स्वास्थ्य शिविर का लिया जायजा
डिंडौरी न्यूज । मां नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने रविवार को नर्मदा डैम घाट पहुंचकर घाटों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के घाटों का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी को निर्देशित किया कि घाटों पर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा पर्याप्त संख्या में बड़े डस्टबिन रखे जाएं। साथ ही सभी घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन एवं पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम डिंडोरी एवं थाना प्रभारी डिंडोरी को निर्देशित किया कि भंडारा एवं डीजे की व्यवस्था केवल निर्धारित एवं उचित स्थलों पर ही की जाए। नर्मदा घाट पर किसी भी प्रकार का भंडारा आयोजित न किया जाए, जिससे आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड एवं निर्माणाधीन डिवाइडर पर झंडे, बैनर अथवा फुटपाथ दुकानों को न लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। नगर पालिका को बैनर एवं फ्लेक्स केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

नर्मदा डैम घाट समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को सड़क मरम्मत, मंदिर की पुताई एवं नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने जिला आयुष विभाग द्वारा परिक्रमा वासियों के लिए संचालित निःशुल्क आयुष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिक्रमा वासियों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनीं तथा त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम की नियमित व्यवस्था की गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर परिक्रमा वासी निःशुल्क उपचार एवं दवाइयों का लाभ प्राप्त कर सकें।
आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते ने जानकारी दी कि कलेक्टर के निर्देशन में दिनांक 16 जनवरी 2026 से यह स्वास्थ्य शिविर निरंतर संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक डॉक्टरों की टीम परिक्रमा वासियों को सेवाएं प्रदान कर रही है। शिविर में डॉक्टर रंजीत धुर्वे, डॉक्टर आशीष संयम सहित शोभा दुबे, शीला पेंद्रो, भागी सिंह धुर्वे, हरिश्चंद्र मरावी, भुवनेश्वरी सहित अन्य कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।









