होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने ली एसआईआर की प्रगति की समीक्षा बैठक

akvlive.in

Published

डिंडौरी ।  निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का कलेक्टर डिण्डौरी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं कलेक्टर मण्डला श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के आदिवासी जनजाति समुदाय के द्वारा निर्मित विश्व प्रसिद्ध जी-टैग प्राप्त गोंडी चित्रकारी की प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भेंट किया।

      तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मोहल, सचिव तथा श्री कनिष्क कुमार, अंडर सेक्रेटरी दिल्ली के डिण्डौरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज 11 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिण्डौरी में मण्डला जिला एवं डिण्डौरी जिले की विधानसभा क्षेत्र शहपुरा 103, विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी 104 इसी प्रकार मण्डला जिले के विधानसभा क्षेत्र बिछिया 105, विधानसभा क्षेत्र निवास 106 एवं विधानसभा क्षेत्र मण्डला 107 विधानसभाओं में चल रहे निर्वाचन आयोग के विशेष गहन (एसआईआर) पुनरीक्षण गणना पत्रक की मतगणना, वितरण, गणना मुद्रण और गणना पत्रक की प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

     निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने डिंडौरी जिले में निर्वाचन संबंधी चल रहीं गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए डोर-टू-डोर रजिस्टर एवं बीएलओ को कार्य में प्रगति लाने को कहा। साथ ही साथ एआरओ और एईआरओ दो दिवस के अन्दर सभी विधानसभाओं में कार्य में प्रगति के साथ दो दिवस के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

     बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डौरी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डला श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डौरी श्री जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिण्डौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम निवास श्री सीएल वर्मा, एसडीएम बिछिया श्री सोनल सिदाम, एसडीएम मण्डला सुश्री सोनाली देव, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर, पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..