होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा वनग्रामों में वनाधिकार पत्र देने हेतु आज बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वि.ख. डिण्डौरी के वनग्राम गिठौरी के वनग्राम गोरखपुर, खुदरपानी, टांडाटोला, नीचेटोला, के गोरखपुर में बरगद के पेड के नीचे ग्राम के लोगों की चौपाल लगाकर वनग्राम के पात्र हितग्राहियों से अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से वनाधिकार पत्र दिलाने एवं संशोधन कार्य हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर 95 आवेदन प्राप्त हुए।

ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीटगार्ड, सचिव को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने दो दिवस के अन्दर पूर्ण कार्यवाही करने को कहा। साथ ही साथ पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने की ग्राम समिति को दो दिवस के अन्दर फाईल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी।

वही पर गांव के लोगो ने बरसात में टांडाटोला, गोरखपुर, नीचे टोला, खुदरपानी में कच्चा रोड, पहाडी घाट से घिरा होने एवं नाला में पुलिया न होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में कठिनाईयों को सामना करना पडता है। जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।

ग्राम टांडाटोला, गोरखपुर, नीचे टोला, खुदरपानी तक 4 किमी लम्बे पंहुच मार्ग निर्माण कराने का अनुरोध किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वयं मौके पर जाकर जायजा लिया और पीएमजेएसवाई अधिकारियों को सडक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। तहसीलदार श्रीशंशाक शिंदे, डीपीसी श्री राघवेन्द्र मिश्रा, श्री रमेश मरावी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, पीएचई, श्री श्याम सिंगोर, डिप्टी रेन्जर श्री किशन धुर्वे, श्री धनीराम परस्ते एवं बीटगार्ड स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..