होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

फील्ड में भ्रामक जानकारी देना पड़ा महंगा, कलेक्टर ने सहायक यंत्री को निलंबित करने के दिए निर्देश

akvlive.in

Published

– कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दिए सख्त निर्देश

– मनरेगा मद से दो वर्ष पहले 6.94 हजार की लागत से निर्मित पुलिया को नया बता कर दिखाया, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Dindori Today News, डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बुधवार को ग्राम पंचायत धौरई के आंगनवाडी केन्द्र, एकलव्य विज्ञालय, ग्राम चटुआ, ग्राम क्यूटी, शासकीय पोस्ट मेट्रिक पिछडा वर्ग बालक छात्रावास, शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन डिंडौरी का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति तथा विद्यालय परिसरों की स्वच्छता का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सबसे पहले ग्राम धौरई स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचीं, जहां पर आंगनवाडी खुला था परंतु बच्चें अनुपस्थित पाये गये। सहायिका ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण बच्चे नहीं आ पाये है, साथ ही उन्होनें पोषण आहार वितरण तथा साफ सफाई की स्थिति की जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार दिया जाए और केंद्र की साफसफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरिक्षण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता और बच्चें अनुपस्थित पाये जाने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शासकीय पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास डिंडौरी का औचक निरिक्षण में पाया कि छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित एवं 100 सीटर छात्रावास में केवल दो बालक छात्रावास में उपस्थित पायें गये, सार्थक एप पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज न होना, रसोई नियमित रूप से संचालन न होना, एवं साफ-सफाई पर ध्यान न देने पर तहसीलदार शंशाक शेंडे को जांच प्रतिवेदन बनाने के निर्देश दिए।

शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन डिंडौरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति रहन-सहन भोजन व्यवस्था तथा पुस्तक और अध्यापन सामग्री की उपलब्धता के बारे में जायजा लिया।


छात्रावास अधीक्षक श्री राजेश चौरे ने बताया कि छात्रावास में 60 शीटर छात्रावास के स्थान पर 120 छात्र निवासरत हैं। जोकि क्षमता से अधिक है एवं पानी की समस्या को भी जाहिर किया। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष नए भवन उपलब्ध कराने की मांग की। जिसपर कलेक्टर ने समस्या को गंभीरता से लेते छात्रहित में शीघ्र ही नए भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही साथ रसोई कक्ष, भंडार कक्ष, में रखी सामग्री का अवलोकन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) को कलेक्टर ने शीघ्र पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जनपद पंचायत डिंडौरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चटुआ से किंवटी पहुंच मार्ग पर मनरेगा योजना से तैयार किए गए बरथा नाला पर 6.94 लाख की लागत से पुलिया का निमार्ण किया गया है। सहायक यंत्री आरईएस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडौरी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में पुलिया तैयार किया गया है। निरिक्षण के दौरान कलेक्टर को मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि उक्त पुलिया डेढ़ वर्ष पूर्व से तैयार की गई है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार श्री शशांक शेण्डे, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी श्री प्रमोद झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला खान, आयुष अधिकारी डॉ. संतोष परस्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।