डिंडौरी। जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रामगढ़ में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की गई।
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रामगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही चौकी प्रभारी अतुल हरदहा के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी पंचम लाल पिता समारू लाल (उम्र 50 वर्ष), निवासी रामगढ़ के पास से 20 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी जीनियस रम जब्त की गई। जब्त शराब की कुल कीमत 2570 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/25 धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अतुल हरदहा के साथ सहायक उपनिरीक्षक रामरतन झरिया एवं प्रधान आरक्षक सुदेश कोकड़िया की सक्रिय भूमिका रही।