Home / दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश, “जल गंगा संवर्धन अभियान” में युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका

दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण का संदेश, “जल गंगा संवर्धन अभियान” में युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका

डिंडौरी न्यूज।  जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के प्रयासों को गति देने हेतु आज ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रभावशाली ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज।  जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के प्रयासों को गति देने हेतु आज ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रभावशाली दीवार लेखन कार्य किया गया। यह कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् डिण्डौरी के मार्गदर्शन में एम.एस.डब्ल्यू. (प्रथम वर्ष) के छात्र शरद कुमार यादव द्वारा सम्पन्न किया गया, जो शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय, डिण्डौरी के अध्ययन केंद्र से जुड़े हैं।
इस अभियान का उद्देश्य जनसहभागिता से जल संरक्षण और संवर्धन को प्रोत्साहित करना है। दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को “जल है तो कल है”, “जल बचाओ – जीवन बचाओ”, “पानी व्यर्थ नहीं, जीवन की धारा है” जैसे प्रेरणादायक संदेशों के जरिये जागरूक किया गया।
शरद कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत न केवल जल स्रोतों की साफ-सफाई और संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है, बल्कि जल संरचनाओं के पुनर्निर्माण और पौधारोपण जैसे सतत प्रयास भी किए जा रहे हैं। गांववासियों को जल की महत्ता समझाने के लिए सरल और प्रभावशाली नारों का उपयोग किया गया, जिससे उनका सीधा जुड़ाव अभियान से हो सके।
जन अभियान परिषद् के सहयोग से चलाया जा रहा यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का सशक्त माध्यम बन रहा है, जिसमें युवाओं की भागीदारी अभियान को और अधिक ऊर्जा प्रदान कर रही है।
RNVLive

Related Articles