गांगपुर गांव की स्वास्थ्यकर्मी कॉलोनी दो साल से खाली, जर्जर हो रहे भवन
डिंडोरी। जिला अस्पताल के कर्मचारियों के लिए गांगपुर गांव में नर्मदा नदी के किनारे बनाई गई आवासीय कॉलोनी दो साल बाद भी वीरान पड़ी है। पानी की समस्या के चलते कोई भी कर्मचारी यहां रहने को तैयार नहीं है, जिससे करोड़ों की लागत से बने भवन अब जर्जर होने लगे हैं।
वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा बनाए गए 1 ई, 6 एफ और 8 जी टाइप के आवास पूर्ण कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए गए थे। बावजूद इसके कोई भी स्वास्थ्यकर्मी इन भवनों में निवास नहीं कर रहा।
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रमेश मरावी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कॉलोनी में पानी की सुविधा नहीं होने के कारण कर्मचारियों को वहां भेजना संभव नहीं हो पाया है। दो बार ट्यूबवेल खनन कराने के प्रयास किए गए, लेकिन पानी नहीं निकला। अब वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने की कोशिश की जा रही है।
इधर, विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने भी स्पष्ट किया कि भवन पूर्ण कर सौंप दिए गए हैं, अब यदि कोई नहीं रह रहा तो उसमें विभाग क्या कर सकता है। सवाल ये उठता है कि करोड़ों की लागत से बनी कॉलोनी की देखभाल कौन करेगा और कब तक ये यूं ही जर्जर होती रहेगी?
Dindori Latest News Today