डिंडौरी। सोशल मीडिया पर एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिलते ही बेलगावी के युवा समाजसेवी अमित विलागर, निवासी बड़ी बिछिया, ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्परता से जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया।
अमित विलागर ने बिना समय गंवाए अस्पताल पहुँचकर मरीज को आवश्यक रक्त उपलब्ध कराया, जिससे मरीज की जान बचाने में मदद मिली। यह कार्य केवल एक जीवन बचाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी पहुँचाया।
गौरतलब है कि अमित इससे पूर्व भी छह बार रक्तदान कर चुके हैं और युवाओं को निरंतर रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके इस कार्य की स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
अमित विलागर का यह प्रयास यह साबित करता है कि यदि सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग किया जाए, तो वह समाज में बदलाव का सशक्त माध्यम बन सकता है।