Dindori News | शहपुरा विकासखंड के मानिकपुर गांव स्थित खेरमाता मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। गुरुवार को कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य केशव प्रसाद शास्त्री ने भक्तों को सृष्टि निर्माण, अट्ठारह पुराणों की महिमा और मां भगवती की दिव्य कथा का रसपान कराया।
सत्संग से जीवन का कल्याण संभव – आचार्य शास्त्री
कथा के दौरान आचार्य केशव प्रसाद शास्त्री ने कहा कि मानव जीवन में सत्संग का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि सत्संग से ही व्यक्ति को चौरासी लाख योनियों के चक्र से मुक्ति मिलती है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे तन, मन और धन से सहयोग कर धर्म लाभ प्राप्त करें तथा अपने जीवन को सद्गुणों से संवारें।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, भक्ति में डूबा माहौल
श्रीमद देवी भागवत कथा के दौरान खेरमाता मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा रहा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया और मां भगवती की महिमा में ताली और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।

कथा यजमान परिवार ने श्रद्धालुओं से की विशेष अपील
कथा आयोजन के यजमान परिवार ने सभी धर्म प्रेमियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।
पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा समापन
यह नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का संगम साबित हो रहा है। कथा का समापन नौवें दिन पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर धर्म प्रेमी भक्तों का स्नेह और समर्पण आयोजन को सफल बना रहा है। मां भगवती की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालु आध्यात्मिक सुख की अनुभूति कर रहे हैं।